boltBREAKING NEWS

रायपुर में शौर्य जागरण रथ यात्रा का हुआ स्वागत, हुई धर्मसभा

रायपुर में शौर्य जागरण रथ यात्रा का हुआ स्वागत, हुई धर्मसभा

रायपुर  (विशाल वैष्णव) अखिल भारतीय योजनानुसार सम्पूर्ण भारत वर्ष मे अयोध्या जी से प्रारम्भ विश्व हिन्दु परिषद् बजरंग दल द्वारा आयोजित श्रीराम दरबार र्शोर्य जागरण रथ यात्रा चितौड़ प्रान्त मे 15 सितम्बर से 24 सितम्बर तक निकाली जा रही है। इसी क्रम मे यह यात्रा करेड़ा से होते हुए गुरूवार को प्रातः 9 बजे थला ग्राम से रायपुर क्षैत्र मे प्रवेश करी जिसका रास्ते में जगह-जगह ग्राम वासियों ने फूलों की वर्षा कर यात्रा का स्वागत किया। आलम यह था कि थला, सुरास चौराया, बोराणा के रास्ते से यात्रा गुजरी वहां की सड़क फूलों से अटी नजर आई। लोगों ने जय श्रीराम, भारत माता की जय के नारे लगाते हुए यात्रा का भव्य स्वागत किया। वही महिलाओं युवाओं ने रथ में रखी राम-लक्ष्मण-जानकी की प्रतिमाओं की पूजा-अर्चना की।

बोराणा में तो युवाओ ने बुलडोजर पर चढ़कर पुष्प वर्षा की गई जो बोराणा होते हुए 11 बजे रायपुर के कुमावत चौक पहुंची जहा से शौर्य जागरण यात्रा ने भव्य विराट रैली का रूप लिया जो कुमावत चौक, बाजार कुई, कुम्हार मोहल्ला आवड़ा चौक होते हुए बड़ा मंदिर, नरसिंह द्वारा चौक, बस स्टैंड होते हुए सभा स्थल छात्रावास पहुंची जहा शोभायात्रा धर्म सभा में परिवर्तित हुई। जहा धर्मसभा का शुभारंभ सभी अतिथियों ने मां भारती, प्रभु श्री राम, हनुमान जी के चित्र के समक्ष दीप जलाकर किया. सभा के दौरान बजरंग दल के  प्रांतीय अधिकारी योगेश रेनवाल ने शौर्य जागरण यात्रा के आयोजन के बारे में विस्तृत जानकारी दी इस दौरान विश्वहिंदू परिषद व बजरंग दल के अधिकारियों ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि शौर्य जागरण यात्रा का मुख्य उद्देश्य युवाओं को राष्ट्र के साथ जोड़कर सेवा संस्कार और राष्ट्र की सुरक्षा के लिए तैयार करना है. विभाग मंत्री गणेश प्रजापत ने लव जिहाद, लैंड जिहाद पर प्रमुखता से सावचेत किया एवम रथ यात्रा मुख्य अयोध्या में भगवान श्री राम के जन्म स्थान पर भव्य राम मन्दिर की संकल्पना पूर्ण होने पर यात्रा निकाली जा रही है कार्यक्रम पश्चात विहिप अध्यक्ष मुकेश कुमार सेन ने सभी का आभार व्यक्त किया इस दौरान पारडी महंत शुभराम दास, विभाग मंत्री गणेश प्रजापत, श्याम गिरी, रामरतन, बजरंग दल प्रखंड संयोजक दिनेश लक्षकार, राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के पूर्व जिला प्रचारक महेश शर्मा, गोपाल कृष्ण त्रिवेदी, ओगड़िया बालाजी मित्र मंडल के अध्यक्ष शान्ति लाल प्रजापत, सचिव विशाल वैष्णव, गोविन्द तेली, मदन प्रजापत, शान्ति लाल लोहार, जगदीश प्रजापत, गोविंद वैष्णव, राहुल भाटी, किशन कुमावत, लेहरू लाल कुमावत, सुनील कुमार शर्मा, डॉक्टर मीरा किराड़, रामेश्वर लाल छीपा, सहित सैकड़ों की संख्या में युवा माता बहन मौजूद थे।